मेरा प्रदेश

क्षति ग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी , अधिकारियों को दिए ये निर्देश

हल्द्वानी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा ग्रस्त इलाकों के दौरे पर हैं मुख्यमंत्री देर शाम हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त गौला पुल का निरीक्षण किया, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारी बारिश के चलते पूरे प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है लेकिन आपदा राहत बचाव कार्य काफी तेजी से चलाए जा रहा है, वायु सेना के तीन हेलीकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखण्ड के हालातों पर मुख्यमंत्री से बात की है और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है, उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की मदद दी जाएगी, सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में अभी तक आधिकारिक तौर पर 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है ,जबकि 5 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं,उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ित और प्रभावित लोगों के लिए सरकार हर संभव मदद देने की कोशिश कर रही है और उम्मीद है कि जैसे-जैसे मौसम सामान्य होता जाएगा वैसे-वैसे उत्तराखंड के हालात भी सामान्य होते चले जाएंगे ।

आपदा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अधिकारियों संग बैठक भी की , बैठक में मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ित लोगो को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं,आपदा को लेकर हल्द्वानी और रुद्रपुर में आज रात से आपदा कंट्रोल रूम शुरू हो जाएंगे, कंट्रोल रूम से 24 घंटे लोगों की मदद की जाएगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी अधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है और कोशिश यही है कि जल्द से जल्द प्रदेश के हालात सामान्य हो, सीएम ने सभी अधिकारियों को आपदा प्रभावित इलाकों में राहत बचाव कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top