हल्द्वानी

यूकेडी ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट ,
केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने की 11 प्रत्याशियों की घोषणा ,
थराली और लालकुआं सीट पर पार्टी ने दिया समर्थन ,
सीपीएम प्रत्याशी को समर्थन ,
लालकुआं सीट पर सीपीआईएम के बहादुर सिंह जंगी को समर्थन ,
यूकेडी का कुछ अन्य क्षेत्रीय पार्टियों से भी चल रहा संपर्क ,
यूकेडी 27 सीटों पर भी जल्द करेगी प्रत्याशियों की घोषणा ।
1- बृजमोहन सिंह , बद्रीनाथ
2-बलवंत सिंह नेगी , कर्णप्रयाग
3- मोहित डिमरी ,रुद्रप्रयाग
4- किरन रावत कश्यप , धर्मपुर
5- पूनम सिंह टम्टा ,पौड़ी
6- उपेंद्र सिंह मलिक ,हरिद्वार ग्रामीण
7- रमेश थलाल , धारचूला
8- चन्द्र शेखर कापड़ी ,पिथौरागढ़
9-गोविंद सिंह ,डीडीहाट
10-गोपाल वनवासी, बागेश्वर
11- मोहन कांडपाल, कालाढूंगी ।
थराली सीट पर सीपीएम व लालकुआं सीट पर सीपीआईएमएल को समर्थन देंगे ।
