मेरा प्रदेश

पार्षद समेत तीन लोगों पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी

 

 

हल्द्वानी में एक फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, इस मामले में नगर निगम के एक पार्षद, सीएससी संचालक और हल्द्वानी तहसील के एक नोटरी के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक तल्ली बमोरी नवाबी रोड हल्द्वानी निवासी भास्कर चंद्र ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद रवि जोशी, खानचंद्र मार्केट के एक सीएससी संचालक विजय शर्मा और तहसील हल्द्वानी के नोटरी यूसी तिवारी तथा कुछ अन्य लोगों ने उसकी माँ के नाम से फर्जी शपथपत्र तैयार किया, फर्जी तरीके से आवेदन पत्र व फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र भी बनाया गया। इस फर्जी उत्तरजीवी प्रमाण पत्र में उनका नाम ही नही है। जबकि पार्षद रवि जोशी का कहना है कि भास्कर का पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस मामले में उनका नाम लेकर उनकी पहचान धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।शिकायतकर्ता ने पुलिस को यह भी बताया है कि सीएससी संचालक विजय शर्मा की आडियो रिकॉडिंग उसके पास है, जिसमें उसने बताया है कि फर्जी शपथ पत्र उसकी दुकान में काम करने वाले एक शख्स ने बनाया है, और उसी ने दस्तावेज मे हस्ताक्षर भी किए हैं अब वह गायब बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top