हल्द्वानी

राज्य सरकार के 3 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हल्द्वानी MB ग्राउंड में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य कैम्प, रोजगार मेला, स्वयं सहायता समूह और सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए, बहुउद्देशीय शिविर में आम जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट, भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद रहे, इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि पिछले तीन सालों में उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य से पूरा देश सीखने की कोशिश कर रहा है, उत्तराखंड सरकार ने UCC, भू कानून और नकल विरोधी कानून लागू कर इतिहास रचने का काम किया है जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं होगी, सड़क शिक्षा स्वास्थ्य और पेयजल के क्षेत्र में लगातार विकास काम हो रहा है और डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड राज्य को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का काम कर रही है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पिछले तीन सालों के अंदर उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश में जितना कम हुआ है उतना देश के अन्य किसी छोटे प्रदेश में नहीं हुआ, कोश्यारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अगला दशक उत्तराखंड का होगा यह बात अब सच होने जा रही है,
लखपति दीदी कैलेंडर और उजाले की ओर बढ़ते कदम पुस्तक का हुआ विमोचन:
कार्यक्रम में एन आर एल एम से लखपति दीदी, सी आर पी एवं बैंक सखी, अन्य विभागों से लिए उद्यमियों और कृषकों को सम्मानित किया गया, इसी के साथ एन आर एल एम के तहत उजाले की ओर बढ़ते कदम पुस्तक और लखपति दीदी कैलेंडर का विमोचन किया गया, कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, सीडीओ अशोक कुमार पांडे, अपर जिला अधिकारी पी आर चौहान, परियोजना अधिकारी चंद्रा फर्त्याल, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
