मेरा प्रदेश

भारी बोल्डर सड़क पर गिरने से यातायात बाधित , रुट डाइवर्ट किया गया

कुमाऊं रीजन में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश का असर अब भी दिखाई दे रहा है। अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ हाईवे पर सिकुड़ा के पास पहाड़ी से अचानक एक बोल्डर के साथ भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गिरा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन मलबे की चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया ,  मलबा आने के बाद अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ एनएच बंद हो गया, फिलहाल इस रूट को डायवर्ट कर दिया गया है , सूचना के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन के जरिये यातायात सुचारू करने की कोशिश की जो लगातार जारी है ,  मलबा आने के बाद रोडवेज समेत सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे , फिलहाल यात्रियों की सुबिधा को देखते हुए रुट डाईवर्ट किया गया है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top