उत्तराखंड/हल्द्वानी

उत्तराखंड योगा कल्चर एसोसिएशन की ओपन राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप का आज रंगारंग समापन हो गया, इस मौके पर विजेता टीमों व प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता में प्रदेश भर के योगा एसोसिएशनों समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को अब नेशनल स्तर पर हाथ आजमाने का मौका मिलेगा।
रीता रौतेला, पूजा ऐरी, कविता बिष्ट, चंपा उपाध्याय तथा भानू बिष्ट को इस प्रतियोगिता में श्री सिद्धम योग एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
श्री सिद्धम योग स्टार अवार्ड देवांश पढालनी, अरुंधती तिवारी,वैष्णवी बेलवाल ,सौम्या जोशी,राहिणि भट्ट को दिया गया।
आर्टिस्टिक योगा सीनियर में बीएलएम एकेडमी प्रथम, नैनी वैली स्कूल रनर अप, सब जूनियर में दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रथम और सब जूनियर टीम योगासन में दीक्षांत स्कूल प्रथम रहा। इंडिविजुअल योग में सेंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम विजेता रहा।
बालक वर्ग में अर्णव,विशाल, अंशुमन,राहुल,सत्यम ,आद्विक एवं हर्षित ने अपने वर्ग में स्वर्ण, तेजस्व, भास्कर, दक्ष, ऋतिक ने रजत और युगांत, वेदांत, आयान गर्ग ने कांस्य पदक जीता।
बालिका वर्ग में उर्वशी, आराध्या, प्रियांशी, दिशा, आयुषी, हर्षिता, निहारिका , सौम्या ने स्वर्ण पदक जीता। रिदिमा, सुनंदा, दृष्टि, मलिष्का,जया, खुशी ने रजत और वैष्णवी, दिव्यांशी, अर्शीन ने कांस्य पदक हासिल किया।
सीनियर वर्ग महिला में भावना, बबीता,पूजा ने स्वर्ण,रोशिका ,साक्षी ने रजत पदक हासिल किया । अजय योग एंड फिटनेस की टीम ने सीनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
प्रतियोगिता में बीएलएम एकेडमी, डीपीएस हल्द्वानी, इंपीरियम स्कूल, सिंथिया स्कूल,दीक्षांत स्कूल, वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट थेरेसा स्कूल ,नैनी वैली स्कूल ,एमबीपीजी, डीएसबी कैंपस समेत प्रदेश भर के कई स्कूल और योग क्लबों के खिलाडीयों ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी विशिष्ट अतिथि वैंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी, डा. प्रशांत भट्ट तथा समाजसेवी राखी जोशी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में पूजा ऐरी, इशू खड़ायत और विजय रहे। मुख्य निर्णायक योगाचार्य हेमंत जोशी थे, प्रतियोगिता में भानू बिष्ट ,कविता बिष्ट,भास्कर तिवारी ,रीता रौतेला, किशन तिवारी ने सहयोग किया ।
