क्राइम

कुमाऊँ कमिश्नर के भाई की कार के शीशे तोड़कर सामान चुराने वाले दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े, नशे के आदी हैं दोनों युवक

मसूरी

 

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई समेत कई अन्य लोगों की कारों के शीशेे तोड़ सामान चुराने वाले दो शातिर चोरो को पुलिस ने सामान सहित गिरफ्तार किया है। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि हाल ही में मसूरी के सिविल अस्पताल रोड़ वाइनबर्ग ऐलन स्कूल के पास से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के भाई व उनके दोस्त लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणय काला की कार के शीशे तोड़ कर गाड़ी में रखे लैपटाप, स्टेपनी, कपड़े का बैंग, लैपटाप चार्जर, कैमरा सहित अन्य सामान चोरी हुआ था , चोरी की घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसएसपी देहरादून के निर्देश के बाद एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद करीब दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गयी, जिससे चोरी में इस्तेमाल की गई टैक्सी का पता चला जिसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंची और दो युवकों को माल सहित मसूरी जेपी बैंड से पकड़ा लिया गया। जिसमें गौरव कुमार 20 वर्ष पुत्र लेखराज पंजाबी मुहल्ला कनखल हरिद्वार है जो मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है। वहीं दूसरा युवक शुभम शाह 23 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह शाह निवासी सांझा दरबार कैम्पटी रोड का निवासी है। पकड़े गए दोनो युवक नशे के आदि है जिस कारण उनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top