मेरा प्रदेश

सीएम की दो टूक – आपदा में अधिकारियों की ढिलाई बर्दास्त नही होगी

सीएम की दो टूक , अधिकारियों की ढिलाई बर्दास्त नही

हल्द्वानी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की , सीएम अल्मोड़ा, चंपावत औऱ पिथौरागढ़ जिले के आपदा ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद हल्द्वानी सर्किट हाउस पहुंचे थे । मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं की आपदा राहत बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि कोई भी अधिकारी लापरवाह पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने कहा की अधिकारियों से यह दो टूक शब्दों में साफ कह दिया गया है धरातल में आपदा प्रभावितों के बीच सभी अधिकारी खुद पहुंचे, सीएम के मुताबिक वह खुद आपदा प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों से फीडबैक ले रहे हैं और हर संभव मदद का भरोसा भी दे रहे हैं, पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद में कोई कोर कसर सरकार नहीं छोड़ेगी, और ऐसा लग रहा है कि अगले 5 दिनों में प्रदेश की सभी व्यवस्था सामान्य हो जायेंगी, यही नहीं अगले 2 दिन में आपदा से प्रदेश में हुए नुकसान का पूरा आंकलन हो जाएगा , सीएम ने नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों के लिए आपदा राहत कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपये की  धनराशि देने की घोषणा की उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में पैसा आड़े नही आएगा ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top