रामनगर

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक घोटाले में एसटीएफ ने रामनगर कोर्ट के बाबू हिमांशु कांडपाल को गिरफ्तार किया है , एसटीएफ द्वारा अब तक कुमाऊं के तीन न्यायालयों के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई सरकारी कर्मचारी अभी भी जांच टीमों के रडार पर हैं । गिरफ्तार बाबू हिमांशु दत्त पुत्र प्रयाग कांडपाल अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है और वह रामनगर कोर्ट में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है । एसएसपी-एसटीएफ अजय सिंह के मुताबिक हिमांशु की गिरफ्तारी पूर्व में पकड़े गए मनोज जोशी से पूछताछ के बाद हुई है , मनोज जोशी आयोग में पीआरडी के जरिए नौकरी कर चुका है और हिमांशु का रिश्तेदार है । इस पेपरलीक प्रकरण में आरोपियों ने परीक्षार्थियों से रकम जुटाई थी , इस प्रकरण में अब तक तीन कोर्ट कर्मचारी और एक सिपाही जेल भेजे जा चुके हैं ,कुछ और के खिलाफ एसटीएफ जल्द करवाही करने वाली है ।
