देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है , कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने पर सहमति दी है। सरकार गठन के बाद धामी मंत्रिमंडल की यह पहली कैबिनेट बैठक थी । बैठक में मुख्य रुप से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने पर सहमति बन गई है। यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा कमेटी इस कानून के लिए ड्राफ्ट तैयार करेगी।
कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में एक ऐसा कानून होना चाहिए जो सभी के लिए समान हो। सरकार ने यह निर्णय पहले ही लिया था कि राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया जाएगा , लिहाजा राज्य सरकार ने तय किया है की जल्द से जल्द इसे लागू किया जाए , उत्तराखंड के लिए यह कानून बहुत जरूरी है। यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। धामी ने कहा कि उन्होंने इसे लागू करने के लिए संकल्प लिया था। कमेटी में तमाम जानकर लोगो को शामिल किया जाएगा।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार का यूनिफॉर्म सिविल कोड पर लिया गया फैसला हिंदुस्तान के लिए नजीर बनेगा ।
