उत्तराखंड/देहरादून

उत्तराखंड को 2025 तक विकसित और अग्रणी राज्य में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
राज्य की आर्थिक विकास दर 7 फ़ीसदी से ऊपर रहने के अनुमान को सीएम पुष्कर धामी ने 2025 तक राज्य को विकसित और अग्रणी राज्यों की तरफ बढ़ने वाला बताया है, सीएम के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार की चलने वाली विकास योजनाओं और प्रदेश की जनता के सहयोग से सन 2025 तक उत्तराखंड देश के विकसित राज्यों में शामिल होगा।
उत्तराखंड राज्य के सामने अभी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि जब हम अपने 25वें साल में प्रवेश करें यानी सन 2025 में हम ज़ब राज्य स्थापना दिवस मनाये उस समय हम विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो सकें, जिसके लिए हमें अपनी आर्थिकी बढ़ानी होगी और संसाधनों को मजबूत करना होगा, बेरोजगारी पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य की दिशा में बेहतर कदम उठाने होंगे, पर्यटन हमारे राज्य की आर्थिकी का सबसे बेहतर और मजबूत जरिया है जिसको और मजबूत करने की आवश्यकता है,
करीब 5 साल क़े बाद उत्तराखंड राज्य की आर्थिक विकास दर में सुधार के संकेत नजर आने लगे हैं, आकड़ो पर नजर डालें तो
1: 2016-17 में आर्थिक विकास दर 9.83 थी
2: 2017-18 में आर्थिक विकास दर 7.90 थी
3: 2018-19 में आर्थिक विकास दर गिरकर 2.83 पहुंच गई थी
4: 2019-20 में आर्थिक विकास दर गिरकर 1.97 हो गई थी
5: 2020-21में आर्थिक विकास दर गिरकर – 5.38 पहुंच गई थी।
आर्थिक विकास दर में सुधार का मतलब है की सरकार अर्थव्यवस्था क़े लिहाज़ से बेहतर कदम उठा रही है, साल 2021-22 में आर्थिक विकास दर की बढ़ने की वजह कृषि क्षेत्र, व्यापार, होटल और रेस्टोरेंट क्षेत्र में सुधार होना बताया जा रहा है।
