गढ़वाल

यमनोत्री NH-94 में वाहन दुर्घटना — 3 की मौत 10 घायल , महाराष्ट्र के रहने वाले हैं सभी यात्री

उत्तरकाशी

 

यमुनोत्री हाईवे 94 पर डबरकोट के पास एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें 13 लोग सवार थे जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,सभी लोग महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं जो यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों का रिस्कयु कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, घायलों को बड़कोट CHC में भर्ती कराया गया , वहां से सभी को देहरादून भेज दिया गया है , दुर्घटना में चालक समेत दो अन्य यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जानकारी में बताया गया है की दुर्घटनाग्रस्त मैक्स उत्तराखंड की है जिसका नंबर यूके 14 TA 0635 है।

घायलों के नाम बालकृष्ण जीतू उम्र 41 वर्ष निवासी भण्डारक महाराष्ट्र, कुमारी अमु अमोल शेंडे नागपुर महराष्ट्र, रचना अशोकडे निवासी नागपुर महाराष्ट्र, दिनेश नाईक चुनसार महाराष्ट्र, मोनिका दुनसार महाराष्ट्र, कृषिता महारा महाराष्ट्र, घोदी प्रशान्त महाराष्ट्र, लक्ष्मी बालकृष्ण महर महाराष्ट्र, प्रेरणा तुन , प्रमोद तुलसीराम सुनसर महाराष्ट्र ।

मृतकों में वाहन चालक पूरन नाथ अंधेरी ईष्ट मुंबई, कुमारी जयश्री अनिल भंडारक महाराष्ट्र,अशोक महादेव नागपुर महाराष्ट्र हैं ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top