हरिद्वार ब्रेकिंग

हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र में गणपति केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, देर रात लगी आग पर करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया, फैक्ट्री में जले समान के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,
फैक्ट्री की तलाशी के दौरान बाथरूम से एक युवक का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने के वक्त कुछ लोग अंदर फंस गए होंगे।
सिडकुल, मायापुर और लक्सर समेत कई दमकल केंद्रों से फायर टेंडर बुलाए गए थे। फैक्ट्री में मौजूद केमिकल्स के चलते आग हुई बेकाबू, फिलहाल आग पर काबू पाया गया, रेशक्यू ऑपरेशन जारी है।
जलती कैमिकल फैक्ट्री video…
