देहरादून

मौसम बिभाग ने अगले दो दिन बारिश का येलो अलर्ट किया जारी,प श्चिमी विछोभ की सक्रियता होने से अगले 24 घण्टे में हो सकती है भारी बारिश,देहरादून उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर ओर टिहरी जिलों में हो सकती है जोरदार बारिश,2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हो सकती है बर्फवारी,मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी सम्भावना है, हरिद्वार ओर उधमसिंह नगर जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, प्रशासन को सावधान रहने को कहा गया।
