उत्तराखंड/ देहरादून

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरे से जनजीवन अस्तब्यस्त है तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण रेल यातायात पूरी तरह बाधित है, कोहरे की वजह से तापमान बहुत नीचे पहुंच गया है, लोगों को जबरदस्त ठंड और शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है।कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेलवे सेवाओं पर पड़ा है, कोहरे की वजह से दर्जनों रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ा तो कई रेलगाड़ियां विलंब से संचालित हो रही हैं।कोहरे की सबसे ज्यादा मार ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार जिलों में पड़ रही है, पूरा उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में है। शासन द्वारा प्रदेश के सभी नगर निकायों में अलाव तथा रैन बसेरों में सर्दी से बचने की पर्याप्त व्यवस्था किये जाने के सख्त निर्देश जारी किये गए हैं।
