मेरा प्रदेश

क्या है देहरादून के प्यारी पहाड़न और मुंबई के राज कुंद्रा का कनेक्शन ?

हल्द्वानी पहुँची जनता कैबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने अपनी पार्टी की चुनाव को लेकर स्थिति को स्पष्ट किया, भावना पांडे ने कहा की उनकी पार्टी उत्तराखंड के सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी, यही नही वह खुद हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं।उन्होंने कहा की यदि किसी अन्य दल के प्रत्यासी को उसकी पार्टी टिकट नही देती है तो वो उसे भी टिकट देंगी , उनको महिलाओं समेत युवाओं का समर्थन प्राप्त है ।
देहरादून में प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट्स के नाम को लेकर सोशल मीडिया में चल रहे विवाद पर भावना ने कहा की इसके पीछे कुछ असामाजिक लोगों का हाथ है, भावना पांडे ने कहा कि प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट को खोलने के पीछे जतिन लूथरा नाम का एक शख्स है, जोकि इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है इस पूरे प्रकरण के पीछे बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है, जिसकी जांच होना बहुत जरूरी है। भावना पांडे के गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जनित लूथरा के कनेक्शन मुंबई में राज कुंद्रा के साथ भी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर प्यारी पहाड़न का नाम रखना बिल्कुल गलत है, क्योंकि हमारे यहां असल पहाड़न आशा वर्कर, भोजन माताएं और वो महिलाएं हैं जो अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर समाज के लिए काम करती हैं। यह उत्तराखंड की महिलाओं का अपमान करना जैसा है। जिसको वह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगी, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा प्यारी पहाड़न को समर्थन दिए जाने को उन्होंने गलत बताया ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top