देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित रक्षासूत्र कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर मातृशक्ति को नुकसान पहुंचाने और धोखा देने की बात कही है ,उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में लौटी तो महिला सशक्तिकरण कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी , महिलाओं के लिए अनेक ऐसी योजनाएं जो कांग्रेस सरकार में शुरू की गयी थी बीजेपी सरकार ने आते ही उन योजनाओं का या तो या कई योजनाओं को बदल दिया गया ,कई महिलाओं को पेंशन से भी वंचित होना पड़ा , हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड छोटा सा राज्य और यहां महिलाएं आर्थिक स्वालम्बन क्षेत्र में काम करके देश के लिए एक मॉडल स्थापित कर सकती हैं ।

