कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने आज से शुरू हो रही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को लेकर आशंका जताई है कि कांग्रेस की इस यात्रा को नाकाम करने के लिए कुछ लोग कांग्रेस के बड़े नेताओं के ऊपर स्याही में तेजाब मिलाकर फेंकने की योजना बना रहे है ,अपनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने दो विश्वसनीय सूत्रों द्वारा यह सूचना मिलने की जानकारी दी है , उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि यदि ऐसा है तो यह उत्तराखंड की राजनीति के लिए बड़ा कलंक होगा उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट को कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं समेत उत्तराखंड पुलिस ,बीजेपी समेत कई दल और कई नेताओं को टैक किया है ।

