मेरा प्रदेश

विधायक प्रणव चैम्पियन के बाद अब उनकी पत्नी और बेटा सुर्खियों में आखिर क्यों ?

रुड़की

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खानपुर से भाजपा विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का बेटा और पत्नी ग्रामीणों के बीच घिरे हुए नजर आ रहे है और खूब नोकझोंक हो रही है। इस बार प्रणव चैंपियन चर्चाओं में नहीं बल्कि उनका बाहुबली बेटा और पत्नी देवयानी सिंह चर्चाओं में हैं ।

मामला खानपुर विधानसभा के दल्लावाला गांव का है जहां पर चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और उनकी पत्नी देवयानी सिंह रामकथा में भाग लेने पहुंचे थे लेकिन यहां लोगों ने इनका विरोध कर दिया। लोगों का कहना था कि आप लोगों के द्वारा सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी ली गई थी लेकिन आप लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और चारों तरफ गंदगी दिखाई दे रही है ,जिस पर देवयानी सिंह और उनके बाहुबली बेटा आगबबूला हो गए , इसी बीच एक पत्रकार ने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की तो दिव्य प्रताप सिंह और देवयानी सिंह ने पत्रकार को घेर लिया  और पत्रकार से उसका मोबाइल जबरन छीनते हुए खुद देवयानी सिंह नजर आ रही हैं ,तो उनका बेटा पत्रकार से उसका आईडी कार्ड मांग रहा है ,घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top