मेरा प्रदेश

आखिर कॉंग्रेस में क्यों मची है खलबली ?

विधानसभा चुनाव में कुछ ही वक्त बाकी है लेकिन कांग्रेस में गुटबाजी और खींचतान की राजनीति अभी भी नहीं थम रही है ,अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आमने सामने दिखाई दे रहे हैं ,आखिर क्या ऐसा हुआ कि कांग्रेस के दो शीर्ष नेता आमने-सामने आ गए ,कुछ रोज पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मीडिया में यह बयान देकर खलबली मचा दी की कांग्रेस के लगभग 34 से 37 विधायकों के टिकट पक्के हैं जैसे ही यह खबर बाहर आई कांग्रेस के दो दिग्गजों में भी बयानबाजी शुरू हो गयी , गणेश गोदियाल के अनुसार कांग्रेस में सिटिंग विधायक का टिकट नहीं काटा जाता और जो कार्यकर्ता पार्टी के साथ पूरी निष्ठा के साथ खड़ा रहता है उसको भी पूरा सम्मान मिलता है , उनके इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन की एक प्रक्रिया है और एक पैनल के माध्यम से इस पर विचार विमर्श किया जाता है उसके बाद ही हाईकमान प्रत्याशी के नाम की घोषणा करता है ।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के बाद अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से अपनी दावेदारी पेश कर रहे प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है , ऐसे में कई प्रत्याशी दूसरी पार्टियों तक अपनी पहुंच बनाने की जुगत में जुट गए हैं ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top