देहरादून

देहरादून में एक महिला डॉक्टर ने स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर अभद्रता करने का आरोप लगाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया । जानकारी के मुताबिक महिला डॉ निधि उनियाल दून मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ फिजीशियन है ,उन्हें स्वास्थ्य सचिव की बीमार पत्नी को देखने के लिए उनके घर जाने के लिए कहा गया ,जब वह घर पहुंची तो स्वास्थ्य सचिव की बीमार पत्नी ने उनके साथ अभद्रता की साथ ही उनका ट्रांसफर अल्मोड़ा के लिए करने के आदेश भी जारी करवा दिया , जिससे नाराज डॉ निधि ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया ,डॉ निधि के अनुसार वह अपने ओपीडी मरीजों को छोड़कर स्टाफ के दो अन्य लोगों के साथ स्वास्थ्य सचिव के घर उनकी बीमार पत्नी को देखने पहुंची थी ।
जबकि स्वास्थ्य सचिव ने इस मामले को तबादले से बचने के लिए आरोप और बहानेबाजी बताया है जबकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस मामले का संज्ञान होने से मना किया है उनके अनुसार मामले की पूरी जानकारी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा । यदि डॉक्टर उनियाल की बात को सही माने तो इससे यह लगता है कि जनता की सुध लेना छोड़ अफसरशाही अपने चरम पर है , उत्तराखंड में अस्पतालों का बुरा हाल है यदि इस तरह के मामले सामने आएंगे तो यह राज्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं ।
