मेरा प्रदेश

भारी बर्फवारी के चलते जनजीवन अस्त ब्यस्त , चारों तरफ बर्फ ही बर्फ

पौड़ी

पौड़ी में बर्फवारी से जनजीवन अस्त ब्यस्त है ,पौड़ी जिले के त्रिपालीसैण व थैलीसैण में देर रात से लगातार बर्फबारी जारी है , मजरा महादेव,चोरा आदि ऊँचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी हुई है बर्फबारी के कारण कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो है। जिसके चलते स्थानीय लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , लगातार बर्फबारी के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आ गई है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बिजली गुल है जिसके कारण लोगों को दिक्कत हो हैं , कई मोटर मार्ग भी बर्फबारी से बाधित हैं , बीआरओ की टीमें सड़क खोलने के काम में जुटी हुई हैं ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top