मेरा प्रदेश

महिला ने CRPF जवान पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

हल्द्वानी

 

गौलापार की रहने वाली एक महिला ने सीआरपीएफ जवान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, पुलिस को दिए शिकायती पत्र में महिला ने बताया है कि सीआरपीएफ जवान पहले से ही शादीशुदा था और उसने यह बात छुपाई और धोखे से उसके साथ दूसरी शादी की, महिला गौलापार के खेड़ा क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में सितारगंज सिडकुल में काम करती है, महिला ने बताया कि 2014 में उसके पति की मौत हो गई थी उसके दो बच्चे थे, उसकी मुलाकात सीआरपीएफ जवान जो नानकमत्ता का रहने वाला था उससे हुई और दोनों परिवारों की सहमति से 2022 में उनकी शादी हो गयी, शादी के बाद उनका एक बच्चा भी है जिसके बाद सीआरपीएफ जवान लगातार उसके साथ मारपीट करने लगा, जिससे तंग आकर महिला ने सीआरपीएफ जवान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया क्योंकि उसने शादीशुदा होते हुए भी अपने शादीशुदा होने की बात छुपाये रखी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top