हल्द्वानी

गौलापार की रहने वाली एक महिला ने सीआरपीएफ जवान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, पुलिस को दिए शिकायती पत्र में महिला ने बताया है कि सीआरपीएफ जवान पहले से ही शादीशुदा था और उसने यह बात छुपाई और धोखे से उसके साथ दूसरी शादी की, महिला गौलापार के खेड़ा क्षेत्र की रहने वाली है और वर्तमान में सितारगंज सिडकुल में काम करती है, महिला ने बताया कि 2014 में उसके पति की मौत हो गई थी उसके दो बच्चे थे, उसकी मुलाकात सीआरपीएफ जवान जो नानकमत्ता का रहने वाला था उससे हुई और दोनों परिवारों की सहमति से 2022 में उनकी शादी हो गयी, शादी के बाद उनका एक बच्चा भी है जिसके बाद सीआरपीएफ जवान लगातार उसके साथ मारपीट करने लगा, जिससे तंग आकर महिला ने सीआरपीएफ जवान पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया क्योंकि उसने शादीशुदा होते हुए भी अपने शादीशुदा होने की बात छुपाये रखी।
