उत्तराखंड/हल्द्वानी

हल्द्वानी कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने अपने पुलिस कॉन्स्टेबल पति के खिलाफ काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है, महिला ने आरोप लगाए हैं कि 2010 में उसकी शादी बनभूलपुरा थाने में तैनात सुरेंद्र सिंह के साथ हुई थी तब से लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही है, उसके दो बच्चे भी हैं जिनको भी उसका पति मारता पीटता है, 2021 में उसके पुलिस कांस्टेबल पति ने जहर देकर उसे व बच्चों को मारने की कोशिश की, जिसकी वजह से महिला पैरालाइज हो गई है, महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और सास उसके साथ लगातार मारपीट करते हैं, पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिली थी जिसके बाद उसे सस्पेंड किया गया था, महिला सिपाही की तहरीर के आधार पर उसके पति पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
