देहरादून

देहरादून में एक महिला ने सरकारी जमीन बेचकर राजधानी देहरादून के एक व्यापारी समेत कुछ लोगों को ढाई करोड़ का चूना लगाया है ,मामला तब सामने आया जब रायपुर निवासी संजय नेगी ने पुलिस में मुंबई की रहने वाली एक महिला कुमुद वैध पत्नी दीपक वैद्य निवासी आरबी लक्ष्मी रोड देहरादून जो कि वर्तमान में मुंबई में रहती है के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है आरोप है कि संजय नेगी और उसके पार्टनर से महिला की देहरादून में ही मुलाकात हुई थी जिसके बाद महिला ने रायपुर क्षेत्र में 36 बीघा जमीन संजय नेगी और मनु मित्तल को बेच दी आरोप है कि जमीन महिला की ना होकर सरकारी थी , जिसे उसने अपनी बताकर बेच दी , जिसका सौदा 2017 में किया गया अब जाकर मामले का खुलासा हुआ है , पीड़ित ने रायपुर पुलिस को महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ।
