अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र स्थित गांव थला ताडीयाल में अनुसूचित जाति के लोगों की बारात को दूसरे गांव के कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया और दूल्हे को जबरन घोड़ी से नीचे उतार दिया गया । राजस्व पुलिस ने दूल्हे के पिता की तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । जानकारी के मुताबिक थला ताडीयाल गांव के रहने वाले दर्शन लाल के बेटे विक्रम की बारात निकल रही थी , बरात जब पास ही के गांव मजबाखाली से गुजर रही थी तो कुछ लोगों ने विक्रम की बरात को रोकने की कोशिश की और उसे घोड़ी से नीचे उतार दिया । आरोप लगाया गया है कि अनुसूचित जाति की बरात को रोका और दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतार दिया । मामले की जानकारी राजस्व पुलिस को दी गई जिसके बाद हरकत में आई राजस्व पुलिस की टीम ने दूल्हे के पिता दर्शन लाल की तहरीर के आधार पर 5 महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया , एसडीएम सल्ट गौरव पांडे के मुताबिक मामले की जानकारी उन्हें मिली थी जिसके बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची थी और आरोपियों पर करवाही की गई है , फिलहाल छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है ।
