दिल्ली
2017 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य ने घर वापसी करते हुए फिर से कांग्रेस की सदस्यता ले ली हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत आला नेताओं ने यशपाल आर्य और संजीव आर्य को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।इस दौरान कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि इन पाँच सालों में भाजपा में कभी भी उनको सम्मान नहीं मिला, भाजपा ने हमेशा उनका फायदा चुनाव में उठाया ,वहीं संजीव आर्य ने कहा कि काँग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है , इसलिए उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली हैं। क्या यशपाल आर्य के कांग्रेस में वापसी के बाद प्रदेश की राजनीती में कोई बदलाव आएगा , अब यही सवाल सभी के जहन में चल रहा है ।
