देहरादून

उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है अब नए अध्यक्ष और नए नेता प्रतिपक्ष प्रतिपक्ष बनने के बाद विधायकों में बहुत नाराजगी है, आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के पदभार ग्रहण करने के मौके पर कांग्रेस के 11 विधायक नदारद रहे, इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस में आपसी खींचतान जोरों पर है पार्टी के विधायकों की महत्वाकांक्षा इतनी ज्यादा है कि वह एक दूसरे को कोई मान सम्मान नहीं दे रहे, इसकी तस्वीरें आज के कार्यक्रम में स्पष्ट दिखाई दी हालांकि यशपाल आर्य ने विधायकों के अपने-अपने क्षेत्रों में ब्यस्तता के चलते कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने की बात कही,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कार्यक्रम में पहुंचे जबकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कार्यक्रम से दूर रहे।
