हल्द्वानी
साइबर ठगों ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ₹2 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तहरीर के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, मामले की जांच की जा रही है ।
जानकारी के मुताबिक बीते 1 अप्रैल को लामाचौड़ के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर निखिलेश गुणवंत के पास एक फोन कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि ताइवान जा रहे एक कुरियर में उसका आधार कार्ड लगा हुआ है, उस कुरियर में ड्रग्स समेत लैपटॉप और अन्य सामान है, इसके बाद खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मुंबई रिपोर्ट करने को कहा और न पहुंचने की स्थिति में स्काइप ऐप से वीडियो कॉल की बात कही स्काइप ऐप से वीडियो कॉल करने के बाद उसके बैंक खातों की जानकारी ली और अरेस्ट वारंट की धमकी देकर दो बैंक खातों में एक-एक लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए, युवक की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।