उधम सिंह नगर/काशीपुर

काशीपुर में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को पांच देेेशी तमंचों व पांच जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है, यह असले बिलासपुर यूपी से खरीदे गए थे और मुंबई सप्लाई किया जाना था, तीनों शातिर बस के इंतजार में थे कि तभी पुलिस ने इनको धर दबोचा तलाशी लेने पर इनके बैंक से 5 देशी तमंचे बरामद हुए हैं पकड़े गए आरोपियों में से एक नवी मुंबई का रहने वाला है जबकि दो उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं पूछताछ में उन्होंने बताया कि बिलासपुर से इन्होंने यह देेस तमंचे खरीदे थे और इनको मुंबई लेकर जा रहे थे पुलिस ने असलम, फइम और फैजान नाम के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं, काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
