रात में मनाया जन्मदिन सुबह मिली लाश !

नैनीताल के एक होटल मैं रुकी दिल्ली- नोयडा की एक महिला पर्यटक का शव मिलने से सनसनी फैली हुई है ,जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त को नोएडा एक्सटेंशन के रहने वाले दीक्षा मिश्रा ,ऋषभ ,श्वेता शर्मा और अलमास नैनीताल घूमने पहुंचे थे , नैनीताल के एक होटल में इन्होंने रूम बुक कराया और 15 अगस्त को दीक्षा मिश्रा का जन्मदिन देर रात तक सेलिब्रेट किया गया ,उसके बाद श्वेता शर्मा और अलमास अपने कमरे में चले गए जब सुबह उनकी नींद खुली तो बाहर आकर उन्होंने देखा कि दूसरे कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और दीक्षा मिश्रा नग्न अवस्था में बिस्तर में पड़ी हुई है जबकि उसका प्रेमी ऋषभ वहां मौजूद नहीं था , घटना की सूचना होटल स्टाफ को दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने अंदर जाकर देखा तो लड़की की मौत हो चुकी थी , पुलिस ने होटल के रजिस्टर व सभी लोगों के दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं दोस्तों से पूछताछ की जा रही है ,बताया जा रहा है कि ये लोग लिवइन रिलेशनशिप में रहते हैं ,मौके से लड़की के साथ रूम शेयर कर रहा ऋषभ फरार है , पुलिस उसकी तलाश कर रही है प्रेमी के फरार होने से यह आशंका जताई जा रही है कि कहीं लड़की की हत्या उसके प्रेमी ने तो नही की , पुलिस जांच में जुट गई है ।