हल्द्वानी
यहां बेटी ने ऐसी करतूत कर डाली की चारों ओर उसकी ही चर्चा हो रही है , हल्द्वानी के आजादनगर क्षेत्र में अपनी माँ के साथ रहने वाली तलाकशुदा बेटी ने अपनी माँ को बेहोशी की दवा खिलाकर उसके कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया , मामला पुलिस के पास पहुंचने पर इसकी जांच शुरू कर दी गयी है । लाइन नंबर 15 आजादनगर निवासी 75 वर्षीय मुन्नी बेगम ने बताया कि वह दो मंजिले मकान के निचले हिस्से में अपनी तलाकशुदा बेटी के साथ रहती है। तीन मई को बेटी ने उसे शुगर समेत अन्य दवाओं की ओवरडोज दी , जिस वजह से वह सुबह देर तक सोई रह गयी ,नींद खुलने पर उसने देखा कि दूसरे कमरे में रखे बक्से का कुंडा टूटा हुआ था और उसके अंदर रखे सोने के एक जोड़ी कुंडल, एक अंगूठी व अन्य जरूरी कागजात गायब थे। बेटी से इस संबंध में पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगी। वृद्धा ने बेटी पर जेवर चोरी करने का आरोप लगाया है। बनभूलपुरा थाना प्रभारी के अनुसार मिली तहरीर के आधार पर वृद्धा की बेटी रूमनाज पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

