टिहरी
जिले के देवप्रयाग में नकली नोटों के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से एक दिल्ली पुलिस में सिपाही है,पकड़े गए चारों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं,जो चार धाम यात्रा रूट पर नकली नोटों को खपाने की जुगत में लगे हुए थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए एसएसपी देवप्रयाग नवनीत भुल्लर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दुकानदारों को नकली नोट देने का प्रयास कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया,चैकिंग के दौरान एक कार को रोका गया तो उसने भागने का प्रयास किया पीछा करके कार को पकड़ा गया,
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि चारों लोग हरियाणा के गुड़गांव में इन नोटों को प्रिंट करते थे और भीड़भाड़ वाली जगहों पर चलाते थे, वर्तमान में उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं तो इन्होंने भी उत्तराखंड में आकर इन नोटों को खपाने की योजना बनाई थी, अभी यह लोग देव प्रयाग क्षेत्र में कई दुकानदारों को 200 के नकली नोट चला चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम सचिन पुत्र राजकुमार जो दिल्ली पुलिस में सिपाही है के अलावा हितेश पुत्र ओमप्रकाश, दीपक पुत्र जगदीश सिंह और मोहित पुत्र रविंद्र कुमार हैं।

