क्राइम

लुटेरी दुल्हन- शादी के एक हफ्ते बाद जेवरात व नकदी लेकर दुल्हन फरार, पुलिस ने सात लोगों को दबोचा

Spread the love

ऊधमसिंह नगर/ काशीपुर

 

शादी के महज सात दिन बाद लुटेरी दुल्हन पति और उसके परिवार के लोगों को चकमा देकर 50 हजार की नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गई। पुलिस ने अब लूटेरी दुल्हन समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है । पूरे मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टी सी ने बताया की लुटेरी दुल्हन और उसके आधा दर्जन साथियों ने मिलकर राजस्थान के सीधे-साधे परिवार को चूना लगाते हुए ₹165000 की रकम भी हड़प ली और शादी में जो जेवर कन्यादान के वक्त दिए गए उन्हें लेकर चंपत हो गई। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के झुंझुन्नू जिले के थाना गुढागौड तहसील उदयपुर वाटी ग्राम हसलसार निवासी अवतार सिंह उर्फ अतुल पुत्र महावीर सिंह है ने बताया कि उसने बीती 19 सिंतबर 2022 को रिया पुत्री प्रेम सिंह निवासी कुंवरपुर गूलरभोज जिला उध्मसिंहनगर के साथ श्रीमाधेपुर जिला सीकर राजस्थान में शादी की थी। शादी के सात दिन बाद 25 सितंबर की रात को दुल्हन रिया घर से बिना बताये जेवरात व पचास हजार रूपये की नगदी लेकर फरार हो गयी। जब शादी कराने वाले पंकज नाम के ब्यक्ति से इस बारे मे पूछा गया तो उसने बताया कि रिया का असली नाम सुहानी पुत्री चोखेलाल है और वह थाना आईटीआई काशीपुर की रहने वाली है और वह पहले से ही शादीशुदा भी है, उसके पति का नाम बाबू है। आरोप है कि लड़की की मौसी पाल कौर व उसके मुंह बोले भाई अनूप तिवारी ने शादी के नाम पर उससे 95 हजार रूपये खाते में डलवाए और 70 हजार रूपये नगद ले लिए। इस पूरे षड्यंत्र मे रिया उर्फ सुहानी के साथ अनूप तिवारी, पाल कौर, राजू, प्रवीण कुमार उर्फ रामबाबू, सिमरन, पंकज व रिया का पति बाबू मिले हुए हैं जिन्होंने सोची समझी साजिश के तहत धोखा देकर फर्जी आईडी बनाकर यह विवाह करवाया। पुलिस में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कारवाही की जा रही है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

© 2023, Apka Khabariya (आपका खबरिया)
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860
To Top