उधमसिंह नगर /काशीपुर
काशीपुर में तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोतवाली के मालखाने से नकदी गायब होने पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनमें से एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी शामिल है मामले में काशीपुर कोतवाली के मालखान में वर्ष 2017 में हत्या के एक मामले में 12.48 लाख रुपए की नकदी जमा की गई थी, जो की मालखाने से गायब हो गई है, एसएसआई प्रदीप मिश्रा की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है, तहरीर में बताया गया है कि कोतवाली के माल खाने में रखी 12.48 लख रुपए की धनराशि नहीं मिलने पर बीते वर्ष अगस्त में इसकी जांच कराई गई थी, कोतवाली में तैनात मालखाना मोहर्रिर हेड कांस्टेबल महेश रिटायर्ड मलखाना मोहर्रिर अपर उप निरीक्षक सुदेश कुमार और मालखाना मुंशी कांस्टेबल कुशाल सिंह पर धनराशि गायब करने का संदेह जताया गया है, तहरीर में कहा गया है कि अप्रैल 2023 में मालखाना मोहर्रिर सुदेश ने यह धनराशि अलमारी में देखी थी, लेकिन अगस्त 2023 में नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर को प्रभार देने के दौरान अलमारी से रकम गायब मिली, अब इस मामले में वर्तमान माल खाना मोहर्रिर, रिटायर्ड मलखाना मोहर्रिर व माल खाने के मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, यह रकम 2017 में हत्या के एक मुकदमे में जप्त की गई थी, इस मामले की उच्च अधिकारियों की जांच होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।