नई दिल्ली
आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है , सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया है , 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है ,अब घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत 999.50 रुपये होगी । बढ़ी हुई कीमत आज से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं , आम आदमी पेट्रोल और डीजल पर महंगाई की मार पहले से झेल रहा है ।
इससे पहले 22 मार्च को घरेलू रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 949.50 रुपये पर पहुंच गया था , अब एक बार फिर से लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है , अब दाम बढ़ने के बाद घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई है ।

