कुमाऊँ

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा, केएल राहुल और अय्यर की वापसी

Cricket news-  एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है, टीम में के एल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, यह दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर चल रहे थे, के एल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं है लेकिन उनके फिट होने की उम्मीद है, यदि वह फिट नहीं हुए तो उनके स्थान पर संजू सैमसंग को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी, 2 सितंबर को भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितम्बर को खेला जाएगा।

टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, ” श्रेयस अय्यर को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है, यह बहुत अच्छी खबर है, केएल राहुल के निगरानी में हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह एशिया कप के दूसरे या तीसरे मैच तक फिट हो जाएंगे, ये दोनों हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

2023 एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top