नई दिल्ली
उत्तराखंड समेत देश के 6 राज्यों के छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई पर प्रतिबंध लगाया गया है, ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्थित फेडरेशन यूनिवर्सिटी और न्यू साउथ वेल्स में पश्चिमी सिडनी विश्वविद्यालय ने 6 भारतीय राज्यों के छात्रों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है, छात्रों को पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने वाली एजेंसियों को भी इन राज्यों के छात्रों पर विचार न करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिन राज्यों पर प्रतिबंध लगाया गया है वह पंजाब, हरियाणा, गुजरात ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर हैं, ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है।