खबरिया विशेष

अजब गजब – साँप के साथ प्री-वेडिंग शूट, सोशल मीडिया पर वायरल

खबरिया डैस्क

 

शादी से पूर्व प्री-वेडिंग शूट का प्रचलन आजकल तेजी से चल रहा है, कपल कई तरह के अलग अलग तरीके अपना कर प्री- वेडिंग शूट करवा रहे हैं , लेकिन सोशल मीडिया पर यह प्री-वेडिंग शूट बहुत देखा जा रहा है जिसमें कपल सांप के साथ शूट करता नजर आ रहा है, जो देखने में बड़ा अजीब सा लगता है, अकसर प्री-वेडिंग शूट के लिए लोग नदी किनारे या पहाड़ों की हसीन वादियों को चुनते हैं। लेकिन सांप के साथ प्री-वेडिंग शूट सुनने और देखने में हैरान करने वाला है। इसकी तस्वीरें ट्विटर पर भी शेयर की गई हैं, फोटोशूट कहां का है इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन जो भी इसे देख रहा है वह हैरान है। आखिर सांप के साथ प्री-वेडिंग शूट क्यों ?

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top