कुमाऊँ

नगर निकाय चुनाव- जिले भर में 402 मतदेय स्थलों पर 1842 कार्मिक होंगे तैनात

हल्द्वानी

स्थानीय नागर सामान्य निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु मतदान कार्मिकांे की तैनाती के लिए द्वितीय रेण्डमाईजेशन जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 402 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 457 (आरक्षित सहित) पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय तथा हल्द्वानी नगर निगम के 10 पिंक बूथों हेतु आवंटित करते हुये चयन किया गया। उन्होंने बताया जनपद में मतदेय स्थलों हेतु आरक्षित सहित 1780 कार्मिक, 10 पिंक बूथों हेतु 62 कार्मिक कुल 1842 कार्मिकों का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि द्वितीय रेण्डमाईजेशन में जनपद में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत मतगणना हेतु 100 टेबिलों के लिए 135 काउंटिंग सुपरवाईजर एवं 405 काउटिंग असिस्टेंट सुपरवाइसर (30 प्रतिशत आरक्षित सहित) का चयन किया गया है। उन्होंने बताया नगर निगम हल्द्वानी में मतगणना हेतु 56 टेबिल, नैनीताल में 14, भीमताल में 04, भवाली में 04, कालाढूंगी में 04, रामनगर में 14 एवं लालकुआ नगर पंचायत में 04 टेबिलों जनपद में नागर निकाय निर्वाचन मतगणना हेतु कुल 100 टेबिलें लगायी गयी है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top