मेरा प्रदेश

3 मई से होगी चारधाम यात्रा की शुरुआत , क्या हैं नियम देखें पूरी खबर !

देहरादून

3 मई को अक्षय तृतीया के दिन से उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा शुरू होने जा रही है ,गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी । यह यात्रा अगले 6 महीने तक चलेगी ।

गंगोत्री धाम के कपाट, 3 मई को अक्षय तृतिया के दिन 11:15 बजे खोले जायेंगे।

यमुनोत्री धाम के कपाट, 3 मई को अक्षय तृतिया के दिन दोपहर 12:15 बजे खुलेंगे 

केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को सुबह 06:25 बजे खोले जायेंगे।

बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को सुबह 06:15 बजे खोले जायेंगे।

 हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खोले जाने हैं ।

इसके लिए उत्तराखंड शासन ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी निर्धारित कर दी है। चारो धामों में रोजाना 38 हजार यात्री दर्शन कर पाएंगे।

बदरीनाथ धाम में 15 हजार,

केदारनाथ धाम में 12 हजार,

गंगोत्री धाम में 7 हजार

यमुनोत्री धाम में 4 हजार

यह ब्यवस्था अगले 45 दिन के लिए शासन ने तय की है ,इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा ।

चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रीगण इस वेबसाइड पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

http://registrationandtouristcare.uk.gov.in 

अभी तक यहां 2 लाख 86 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं ।

यात्रा मार्गो पर रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक वाहनो की आवाजाही पर पुर्णतया रोक रहेगी ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top