कुमाऊँ

कुमाऊं भर में थमे टैक्सीयों के पहिए,यात्रियों की फजीहत, पढ़िए क्यों आक्रोषित हैं टैक्सी चालक …

हल्द्वानी न्यूज 

 

महासंघ टैक्सी यूनियन नैनीताल ने आज अपनी मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी के नाम लिखे हुए पत्र में टैक्सी महासंघ के पदाधिकारी ने अपनी कई मांगे रखी हैं जिसको लेकर आज टैक्सियों का संचालन बंद रहेगा।

1. फिटनेस सेन्टर के द्वारा वाहन को पास करने करने के लिए वाहन स्वामियों से अवैध वसूली की जा रही है। जिससे वाहन स्वामियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

2. फिटनेस सेन्टर द्वारा जिन वाहनों के पास परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत प्रदूषण केन्द्रों के द्वारा जारी किये गये प्रमाण पत्र हैं निजी फिटनेस सेन्टर उस प्रमाण पत्र को अमान्य कर देता है।

3. फिटनेस सेन्टर के द्वारा वाहन के फिटनेस में जाने के दौरान फेल होने पर पुनः फिटनेस शुल्क लिया जाता है जबकि पूर्व में परिवहन विभाग द्वारा एक ही बार फिटनेस शुल्क लिया जाता है। जबकि निजी फिटनेस सेन्टर जितनी बार वाहन जाँच के लिए अन्दर प्रवेश कर रहा है उतनी बार सुल्क लिया जाता है

4. वाहन फिटनेस सेन्टर में फिटनेस के कोई मानक तय नहीं हैं न ही इसकी पूर्व में किसी वाहन मालिक को इसकी जानकारी दी गयी है कि फिटनेस के दौरान वाहन में क्या-क्या मानक तय हैं।

5. वाहन फिटनेस सेन्टर में वाहन फिटनेस के दौरान वाहन मालिक / चालक को अपने वाहन के साथ फिटनेस सेन्टर के अन्दर जाने के अनुमति नही है। जाँच के दौरान वाहन में क्या कमियां है या नही हैं ये फिटनेस सेन्टर स्वयं तय करता है। जिसके कारण फिटनेस के दौरान अनिमित्ता होने की पूर्ण आशंका है।

6. निजी फिटनेस सेन्टर के परिसर में कई सारे बाहरी व्यक्ति (दलाल) की उपस्थिति हमेशा बनी रहती है। दोनों की आपसी मिली भगत से वाहन स्वामियों का शोषण हो रहा है।

अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है और आशा करते है कि हम सभी वाहन मालिकों की समस्याओं को ध्यान में रखकर यथाशीघ्र समाधान करने की कृपा करें अन्यथा दिनांक 27.01.2024 से हम सभी को विवश होकर अपने वाहनों का संचालन बन्द करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

अध्यक्ष भरत भूषण मो0नं0- 9761370550

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top