कुमाऊँ

आईपीएल में सट्टा लगाते 5 गिरफ्तार, कई मोबाइल, लैपटॉप और नकदी बरामद

हल्द्वानी

 

पुलिस और एसओजी की टीम ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर पांच सट्टेबाजों को दबोचा है। जिनके कब्जे से 14 मोबाईल, लेपटॉप, सट्टा पर्ची, ताश गड्डी, कैल्कुलेटर और नगदी बरामद हुई है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने एसओजी और पुलिस टीम को IPL के दौरान हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत शांति व्यवस्था बनाए रखने और अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस की कार्यवाही की।

कोतवाल हल्द्वानी राजेश कुमार यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के में हल्द्वानी पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलों में पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाईल, 15140 रूपये, सट्टा पर्ची, रजिस्टर, ताश पत्ते, कैल्कुलेटर, पेन आदि बरामद हुए है।

पहला मामला चैकिंग के दौरान रामपुर रोड स्थित एक होटल में जुआरिओं को हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा लगाते हुये चार सट्टेबाजों को सट्टा नकदी 7800 रुपए के नकदी एवं अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी…

1-शैलेन्द्र बिष्ट पुत्र पान सिंह बिष्ट उम्र 31वर्ष निवासी मयूर विहार पीलीकोठी रोड थाना मुखानी नैनीताल हाल निवासी मकान नं0 478 बसन्तकुंज नागलदेवत थाना बसन्तकुंज नई दिल्ली साउथ,
2-विजय बिष्ट पुत्र जगत सिंह बिष्ट उम्र 28वर्ष निवासी ग्राम चमतौला पोस्ट चमतौला जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी वसन्तकुंज नागलदेवत थाना वसन्तकुंज दक्षिणी दिल्ली
3- जितेन्द्र सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 32वर्ष निवासी मकान नं0 460 थ् ब्लॉक थाना मायानगर थाना सुल्तानपुर दिल्ली साउथ,
4-सुमित शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा उम्र 34वर्ष निवासी क्-9 राजपुर छतरपुर थाना मेहरौली जिला दक्षिणी दिल्ली

पुलिस द्वारा बरामद माल..
सट्टा नकदी रू0 7800, 01लैपटॉप मय चार्जर मय बैग, 03 नोट बुक व पैन, 11 मोबाईल फोन

सटोरियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम..

1- प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव कोतवाली हल्द्वानी
2-एसआई गौरव जोशी चौकी टीपीनगर
3- एसओजी प्रभारी संजीत राठौर
4- हे0कानि0 दिगम्बर सनवाल
5- हे0कानि0 ललित कुमार एसओजी
6-कानि0 सन्तोष बिष्ट एसओजी
7-कानि0 मो0 अजहर

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top