Pithoragarh news
पिथौरागढ़ के धारचूला लिपुलेख नेशनल हाईवे पर एक यात्री वाहन गहरी खाई में जा गिरा, वाहन में सवार पांच आदि कैलाश यात्रियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई, कुछ दिन पूर्व भी इसी हाईवे पर चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर एक बोलेरो गाड़ी के ऊपर गिरा था जिसमें सात लोगों की चट्टान के नीचे दबकर मौत हो गयी थी। जानकारी के मुताबिक एक टैक्सी पांच आदि कैलाश यात्रियों को गुंजी से धारचूला ला रही थी, तभी टैक्सी कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी, पीछे से आ रहे दूसरे वाहन में सवार लोगों ने गाड़ी को नीचे गिरते हुए देखा और तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस की टीम को दी, प्रशासन और पुलिस की टीमों ने एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन गहरी खाई और विषम परिस्थितियों के चलते अभी तक शवों की बरामदगी नहीं हो पाई है, जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मारे गये यात्री बेंगलुरु, तेलंगाना और उत्तराखंड के हैं।