हल्द्वानी
हल्द्वानी की एक महिला ने कोतवाली पुलिस को शिकायत करते हुए करोड़ों रुपए की ठगी की बात कही है, हल्द्वानी निवासी महिला नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत है, महिला से एक ब्यक्ति ने इंपोर्ट एक्सपोर्ट के बिजनेस के नाम पर करोड़ों रुपए ठग लिए, महिला के मुताबिक नोयडा में उसकी मुलाकात अनंत मिश्रा नाम के व्यक्ति से हुई थी आरोपी ने महिला को भरोसे में लेकर उससे 41 लाख रुपए चेक तथा ₹10 लाख कैश के माध्यम से लिए, इसके अलावा महिला के 5 अन्य साथियों मानसी मित्तल, नितिन वर्मा, मनु त्यागी, प्रशांत त्यागी तथा कमल बसखेती ने भी कुल 1 करोड़ 47 लाख रुपये आरोपी के पास जमा कराए, लेकिन कुछ समय बाद इन लोगों को ठगी का अंदेशा हुआ तो इन्होंने अनंत मिश्रा से संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपी ने इन सभी लोगों को डराया धमकाया और फरार हो गया, तल्ली हल्द्वानी पुरानी आईटीआई निवासी नमिता ने पुलिस में तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।