हल्द्वानी

होली के रंग में उस समय भंग पड़ गया ज़ब सहेली के साथ स्कूटी सवार मल्टीनेशनल कंपनी की एचआर हेड युवती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी जबकि उसकी सहेली अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है, घटना दोपहर की बताई जा रही है ज़ब एक सफारी कार (यूके 07 FG -4233) और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गयी,घटना के बाद कार सवार मौक़े से फरार हो गए, स्कूटी सवार युवतियों की पहचान हर्षिता वर्मा और लवणीय जोशी के रूप में हुई, कार के आगे पीछे पुलिस लिखा हुआ है, हर्षिता रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी संजीव वर्मा की पुत्री है,जो एक मल्टीनेशनल कम्पनी में एचआर हैड थी,घायल युवती अपने डॉक्टर माता पिता की इकलौती संतान हैं,हादसा मुखानी स्थित केवीएम स्कूल के पास हुआ, इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
