कुमाऊँ

स्कूली बच्चों से भरी बस देर रात दुर्घटना ग्रस्त, 10 छात्राएँ मामूली घायल, खेल इवेंट में प्रतिभाग करने जा रहे थे देहरादून

ऋषिकेष

देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के पास खिलाड़ियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई,  बस में एक किशोरी का पैर फंस गया, एसडीआरएफ के जवानों ने किशोरी को रेशक्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला, 10 से 12 छात्राओं को हल्की चोटें आई है, जिन्हें उप जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया है। बस छात्राओं को लेकर बागेश्वर से देहरादून जा रही थी, दुर्घटना की सूचना एसपी देहात जया बलूनी ने एसडीआरएफ को दी। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि टीम तत्काल मौके पर पहुंची और जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बस में फंसी किशोरी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस में 45 छात्राएं सवार थी। 10 से 12 छात्राओं को हल्की चोटें आई है, बच्चों का ग्रुप स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए बागेश्वर से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून जा रहा था।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top