उत्तरकाशी न्यूज
उत्तरकाशी के चिनियालीसौड़ विकासखंड के कालसी गांव में अपने पति के साथ बाइक पर जा रही महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, इस दौरान महिला को गंभीर चोट आई है गनीमत रही कि इस घटना में महिला की जान सुरक्षित रही, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक महिला घड़वालगाड़ से अपने पति के साथ बाइक पर जा रही थी और साथ में उनका छोटा बच्चा भी था, तभी चलती मोटरसाइकिल के पीछे से गुलदार ने महिला पर झपट्ट गया, गुलदार के पंजे के वार से महिला के पैर में गंभीर चोट आई है। इसके बाद गुलदार जंगल की तरफ भाग गया, 6 महीने पहले इसी क्षेत्र में गुलदार ने एक आंगनबाड़ी कार्यकत्रि को अपना निवाला बनाया था।