उधमसिंहनगर/जसपुर
उत्तराखंड के जसपुर से सटे हुए यूपी के 1 गांव में नलकूप में नहा रहे बच्चे को गुलदार ने हमला कर मार डाला, जानकारी के मुताबिक जसपुर से सटे यूपी के गांव रहड़ी बादशाहपुर में अभिज्योत सिंह 11 साल पुत्र सरदार सुखविंदर सिंह अपने घर के बाहर बने ट्यूबवेल में नहा रहा था कि तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया, गंभीर रूप से घायल अभिज्योत को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने को कहा गया।