पिथौरागढ़/धारचूला
पिथौरागढ़ के सीमांत लिखूंग क्षेत्र में चीन सीमा पर ग्लेशियर टूटने की खबर है जिससे लगभग 10 गांव का देश-दुनिया से संपर्क कट गया है, ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूट कर सड़क पर आ गिरा,जिससे लगभग 20 मीटर सड़क प्रभावित है, जिस कारण सीमांत क्षेत्र में गांवों को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है, बताया जा रहा है कि लगभग पंद्रह सौ लोग दूसरी तरफ फंसे हुए हैं, पीडब्ल्यूडी के एइ अनिल सिंह के मुताबिक सड़क खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
ग्लेशियर टूटने की वजह से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के भी फंसे होने की संभावना है क्योंकि बीते दिनों पंचाचुली ट्रेकिंग के लिए कुछ पर्यटक इसी मार्ग से निकले थे उनके पंचाचुली बेस कैंप में फंसे होने की बात कही जा रही है, हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है लोगों के मुताबिक ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर आकर गिरा है जिसको हटाने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं प्रशासन की टीम सड़क मार्ग को खोलने की कोशिश में लगी हुई है।